Samsung Launches Two Phones in India

सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन जून के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च होने को तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों फोन गैलेक्सी एम सीरीज के तहत लॉन्च होंगे। कहा जा रहा है कि इन फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये के करीब होगी। बता दें कि गैलेक्सी एम11 को इसी साल मार्च में यूएई में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M01 और M11 Price in India

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक  Galaxy M01 की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। कहा जा रहा है कि इस फोन का सीधा मुकाबला Realme C3 से होगा, हालांकि सैमसंग ने फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy M01 Specification

रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M01 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा और फ्रंट में सिंगल कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। रियर पैनल पर 3 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जिसेक साथ 5W का चार्जर मिलेगा।

Samsung Galaxy M11 Specification

सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच की HD+ की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2,जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगी। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Samsung M40

Thank You

Post a Comment

Previous Post Next Post